Oath Taking Ceremony: कर्नाटक मंत्रिमंडल में मंत्रियों की स्वीकृत संख्या 34 है. मंत्रिमंडल में सभी क्षेत्रों और वर्गों का ध्यान रखा गया है. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सहित सभी शीर्ष नेताओं से व्यापक चर्चा हुई है.

सिद्धारमैया ने आज दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बने. साथ ही आठ अन्य विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. बेंगलुरु में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ विपक्ष के क्षेत्रीय दलों के दिग्गज भी शामिल हैं. इस मौके को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले गैर भाजपाई खेमे के लिए एकजुटता दिखाने के तौर पर भी देखा जा रहा है.