Coromandel Express Train Accident: ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हुई है. ट्रेन की 10 से ज्यादा बोगियां पलट गई. इस हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत की खबर है. घटना के बाद इस रूट की 48 ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं. साथ ही 39 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक रेल हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. दरअसल कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यह दूसरी लाइन पर सामने से आ रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई. जिस वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ. रेल हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साउथ ईस्टर्न जोन के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ( CRS) ए एम चौधरी इस बड़ी ट्रेन दुर्घटना की जांच करेंगे.