ओडिशा (Odisha) के बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) को लेकर रेलवे बोर्ड की सदस्य (ऑपरेशन एंड बीडी,) जया वर्मा सिन्हा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हादसे के बारे में जानकारी दी.

नई दिल्ली: 

बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) को लेकर रेलवे बोर्ड की सदस्य (ऑपरेशन एंड बीडी,) जया वर्मा सिन्हा ने आज यानी कि रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और हादसे के बारे में जानकारी दी. सिन्हा ने बताया कि दुर्घटना जिस स्टेशन पर हुई, वहां चार प्लेटफार्म हैं. बीच में दो मेन लाइन हैं और बगल में दो लूप लाइन हैं. वहां एक लूप लाइन पर मालगाड़ी (Goods Train) खड़ी थी. वहीं से चेन्नई से हावड़ा ट्रेन जा रही थी और हावड़ा से दूसरी ट्रेन आ रही थी. दोनों मेल लाइन पर सिग्नल ग्रीन था. कोरोमंडल ट्रेन (Coromandel Train) की स्पीड 128kmph थी. वहीं यशवंतपुर ट्रेन 126 kmph की स्पीड पर थी. दोनों ट्रेन की स्पीड 130 किलो मीटर प्रति घंटे तय की गई थी, मतलब कि दोनों में से कोई ट्रेन ओवरस्पीडिंग नहीं थी.

जया सिन्हा ने कहा कि सिग्नलिंग में कोई परेशानी नहीं पाई गई. सिर्फ एक कोरोमंडल ट्रेन की दुर्घटना हुई थी. किसी वजह से वो ट्रेन दुर्घनटाग्रस्त हुई, इंजन और कोच इसके मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए. आयरन की मालगाड़ी थी जिस पर कोरोमंडल की बोगी और इंजन चढ़े.आयरन होने की वजह से यात्री ट्रेन को ज्यादा क्षति पहुंची है. कोरोमंडल के डिब्बे डाउन लाइन पर आ गए जिस पर यशवंतपुर ट्रेन गुजर रही थी और आखिरी इसके दो डब्बे डिरेल हो गए.