ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीत ली है।

IND vs AUS WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जिसके बाद भारत ने पहली पारी में सिर्फ 296 रन ही बनाए थे। जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को 173 रनों की बढ़त मिल गई। फिर दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज बेअसर रहे और ऑस्ट्रेलिया ने 270 रनों पर अपनी पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जीतने के लिए भारत को 444 रनों का टारगेट दिया। जिसके जबाव में टीम इंडिया सिर्फ 234 रनों पर ऑलआउट हो गई।