धर्मेंद्र के पोते करण देओल के प्री वेडिंग फंक्शन का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें सनी देओल मोरनी बनके गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं.

सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के नए नए वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें से एक ने फैंस का ध्यान खींचा है. दरअसल, वीडियो में धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल को 2018 की फिल्म बधाई हो के गाने मोरनी बनके पर एक साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. वहीं फैंस वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं, जिस पर ढेरों कमेंट देखने को मिल रहे हैं.

वीडियो में ब्लैक शर्ट और जींस पहने सनी देओल अपने अंदाज में डांस करते हुए दिख रहे हैं. जबकि उनके साथ खड़े शख्स सीटी बजाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस का प्यार मिल रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले पैपराजी से बात करते हुए सनी देओल मस्ती के अंदाज में दिखे थे, जिसमें उनके साथ भाई अभय देओल और बॉबी देओल थे.