Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 को लेकर अब बड़ा और अहम ऐलान हो गया है। एशिया कप के आयोजन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। पहले माना जा रहा था कि एशिया कप 31 अगस्‍त  से शुरू होकर 17 सितंबर  तक चलेगा। लेकिन अब पता चला है कि एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला 31 अगस्‍त को खेला जाएगा। इस बार के एशिया कप में भारत और पाकिस्‍तान के अलावा, श्रीलंका, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान और नेपाल की टीमें भी भाग ले रही हैं। साथ ही जानकारी है कि कुल 18 दिन तक चलने वाले इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में 13 मुकाबले खेले जाएंगे। इतना ही नहीं, अब ये भी तय हो गया है कि एशिया कप का वेन्‍यू क्‍या होगा। टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा। जिसमें पहले चार मुकाबले पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच श्रीलंका में ही खेला जाएगा।

एशिया कप में खेलेंगी छह टीमें 

इस बार का एशिया कप वनडे फॉर्मेट पर खेला जाएगा, यानी 50 ओवर का मुकाबला होगा। इस बार इसमें भाग ले रही छह टीमों को तीन तीन के ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में भारत और पाकिस्‍तान के अलावा नेपाल को रखा गया है। वहीं दूसरे ग्रुप में बांग्‍लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्‍तान की टीमें हैं। लीग चरण में सभी टीमें अपने अपने ग्रुप की दूसरी टीम से एक एक मुकाबला खेलेगी, इसके बाद जो दो टीमें उसमें टॉप पर रहेंगी, वो सीधे सुपर 4 में एंट्री कर जाएंगी, इसके बाद सुपर चार के मुकाबले होंगे, इसी के आधार पर सेमीफाइनल की टीमें तय होंगी।