मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम राजधानी रायपुर के निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 17 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित मरार पटेल समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री तेजराम पटेल, संयोजक श्री राजेंद्र नायक, शाकम्बरी बोर्ड के सदस्य श्री पवन पटेल और श्री हितेंद्र पटेल शामिल थे।