जिले के नरहरपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम राजपुर निवासी श्रीमती सुलोचना सरोज सोलर पंप से अपने बंजर भूमि में लाभकारी खेती कर रही है। सोलर पंप लगने के बाद अपने खेत में मड़िया, उड़द व सब्जी की उत्पादन कर रही है, जिससे उन्हे प्रति एकड़ लगभग 40 से 50 हजार रूपये की आमदनी हो रही है। उन्होंने बताया कि सिंचाई की व्यवस्था के अभाव के कारण खेत बंजर रहता था सौर सुजला योजना से बड़ी राहत मिली है, अपने जमीन पर सोलर पंप स्थापित कर उन्नत खेती कर रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर हुई है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा की सौर सुजला योजना के बेहतर क्रियान्वयन से दूरस्थ एवं विद्युत रहित ग्रामों के किसानों को अपने खेतों की सिंचाई करने में सुविधा मिल रही है। न बिजली के बिल का झंझट और न ही पावर कट की परेशानी, जिन गांवों तथा खेतों तक बिजली की लाईन नही पहुंची, उन इलाकों के किसानों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सौर सुजला योजना वरदान साबित हो रही है। राज्य शासन द्वारा सौर सुजला योजना अंतर्गत स्थापित की जाने वाली सोलर पंप का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना है।