जिले में पीएमएवाई योजना के 2346 हितग्राहियों के खाते में 6 करोड़ 95 लाख 70 हजार और बेरोजगारी भत्ता के 2241 हितग्राहियों के खाते में 56 लाख 02 हजार 500 रुपए हुए अंतरित

बलरामपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और बेरोजगारी भत्ता योजना की तीसरी किस्त की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित किए। इसके साथ ही बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पीएमएवाई योजना के 2346 हितग्राहियों के खाते में 6 करोड़ 95 लाख 70 हजार रुपए और बेरोजगारी भत्ता योजना के 02 हजार 241 हितग्राहियों के खाते में 56 लाख 02  हजार 500 रुपये हस्तांतरित किये।
उल्लेखनीय है कि बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत पिछले माह 31 मई को जारी द्वितीय किस्त में जिले के 1911 हितग्राहियों के खाते में 47 लाख 77 हजार 500 रुपए अंतरित किए गए थे जबकि 30 अप्रैल 2023 की तिथि को जिले के 946 हितग्राहियों को 23 लाख 65 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई थी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इन योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को उनके खाते में राशि जमा होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से वर्चुअली चर्चा भी की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि अपने वादे के मुताबिक सरकार ने बेरोजगारी भत्ता प्रारंभ किया। साथ ही विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर परीक्षाएं प्रारंभ कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिलाकर उनके प्लेसमेंट के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विभिन्न वर्ग के हितग्राहियों को किस्तों में जारी किए गए राशि की जानकारी देते हुए कहा कि हमने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 कराया है, अभी इसका एनालिसिस चल रहा है। सर्वे के अनुसार आवासहीन लोगों को उनकी पात्रता के अनुसार आवास उपलब्ध कराने योजना बनाएंगे।