सोमवार को बेगलुरु में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में आम आदमी पार्टी हिस्सा लेगी। रविवार को आप सांसद राघव चड्ढा ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की हुई बैठक के बाद यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में समान विचारधारा वाले दलों की बैठक में हिस्सा लेगी। वहीं इस बैठक से पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि पार्टी दिल्ली में अधिकारियों पर नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेगी। इसके बाद आप आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने इसे एक सकारात्मक विकास कहा है।