चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) ने क्रिकेट की दुनिया में बड़ा कमाल किया ही है, जिनकी जगह शायद ही कोई ले सकेगा. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर माही हर बाजी में बेस्ट होते हैं, फिर चाहे वो क्रिकेट से हटकर फुलबॉल हो या फिर उनके होमटाउन में खेती- बाड़ी ही क्यों न हो. जी हां, धोनी ट्रैक्टर से खेत जोतने में भी माहिर हैं और सालों पहले उनका एक वीडियो भी आया था जिसमें वे रांची के फार्महाउस पर ट्रैक्टर दौड़ाते दिखे थे. अब माही ने एक और बिजनेस की शुरुआत कर दी है जिसकी नींव 2 साल पहले ही रखी गई थी. दरअसल, हम यहां महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन हाउस को लेकर कर रहे हैं जिसकी पहली फिल्म का आधिकारिक टीजर रिलीज हो चुका है.