भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ रही है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 438 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं।

टीम इंडिया दूसरे दिन 438 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 121 रन बनाए। 61 रन रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकले, वहीं 56 रन रविचंद्रन अश्विन ने बनाए। पहले दिन नाबाद लौटने वाले विराट 121 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा भी 61 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।