सनी देओल बरसों बाद गदर 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के लिए फिर तैयार हैं. उन्हीं की तरह अक्षय कुमार भी अपनी हिट फिल्म ओएमजी 2 के सिक्वेल के साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरने वाले हैं. दोनों ही फिल्म 11 अगस्त को एक साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरने वाली हैं. जिस फिल्म को दर्शकों को जितना ज्यादा प्यार मिलेगा वो फिल्म उतना ही बड़ा धमाका करेगी. गदर 2 ही नहीं गदर 1 भी जब रिलीज हुई थी, तब उसका क्लेश लगान के साथ हुआ था. उस क्लेश की याद दिलाते हुए जब  सनी देओल से इस बार के क्लेश पर सवाल हुआ तो उन्होंने दो टूक कहा कि एक अच्छी फिल्म को दूसरे की बराबरी में मत लाओ.