तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक गलती भारी पड़ गई। दरअसल इस मुकाबले में हारमनप्रीत कौर अंपायार के फैसले से काफी नाराज नजर आईं। इसके बाद भारतीय कप्तान ने विकेट्स में अपना बल्ला मार दिया। इसके बाद उन्होंने अंपायर्स की जमकर आलोचना की। इतना ही नहीं उन्होंने प्राइज सेरेमनी के समय कुछ ऐसा कहा जिससे बांग्लेदाशी खिलाड़ी भी नाराज हो गए। अब हरमनप्रीत पर आईसीसी एक बड़ा एक्शन लेने के लिए तैयार है।
हरमनप्रीत पर होगा बड़ा एक्शन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को टाई छूटे तीसरे और अंतिम वनडे मैच के बाद खेल के सामान को नुकसान पहुंचाने और अंपायरों की आलोचना करने के लिए दो मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है जिसका मतलब होगा कि वह एशियाई खेलों के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगी। हरमनप्रीत हो नाहिदा अख्तर की गेंद पर LBW आउट दिया गया था लेकिन उन्होंने दावा किया कि गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से में लगी है। पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने अपना गुस्सा स्टंप पर निकाला था।