इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 का आखिरी टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम फिलहाल तीन दिनों के अंत तक मजबूत स्थिती में नजर आ रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अचानक कुछ ऐसा ऐलान किया जिससे पूरा क्रिकेट जगत ही नहीं पूरा खेल जगत हैरान हो गया। इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 602 इंटरनेशनल विकेट अभी तक लेने वाले इस खिलाड़ी ने इस टेस्ट मैच के बाद रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी।

आपको बता दें कि ब्रॉड ने साल 2014 से टी20 इंटरनेशनल और साल 2016 से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। यानी अब यह उनके करियर का अंत भी माना जा सकता है। स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले 619 के बाद पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके पास कुंबले को पीछे छोड़ने का मौका था। पर 37 वर्षीय ब्रॉड ने अचानक अपने इस फैसले से सभी को चौंका दिया। ब्रॉड जेम्स एंडरसन के बाद इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं। अब यह उनका आखिरी टेस्ट है, यानी इंग्लैंड क्रिकेट के लिए उनका रिटायरमेंट एक युग का अंत भी माना जा सकता है।