भारत का पड़ोसी देश चीन भीषण बाढ़ की चपेट में आ गया है। मूसलाधार बारिश के चलते चीन की सड़कें लबालब हो गई हैं। बाढ़ का पानी चीनी रेलवे स्टेशनों तक में भर गया है। इससे राजधानी बीजिंग समेत अन्य जगहों पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। चीन की राजधानी बीजिंग के आसपास के क्षेत्रों में कई दिन से हो रही भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य लापता हैं। कई जगहों पर बाढ़ इतनी हाहाकारी है कि मकानों और गाड़ियों को पत्ते की तरह साथ बहा ले गई। इससे आमजनों में हाहाकार मच गया है।

चीन की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह खबर दी। सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि भारी बारिश के कारण रेलवे स्टेशनों को बंद करना पड़ा है और प्रभावित लोगों को स्कूलों में आश्रय दिया गया है। इसने कहा कि बाढ़ का पानी लोगों के घरों में भर गया है और सड़कें टूट गई हैं। इससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रेल की पटरियां भी देश के ज्यादातर हिस्सों में पानी में डूब चुकी हैं।जबकि  बीजिंग में सामान्य तौर पर मौसम शुष्क रहता है और मध्यम स्तर की बारिश ही होती है। ऐसे में पिछले दिनों हुई भारी बारिश यहां के लिए असामान्य है।