छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह ने बस्तर जिले के प्रवास के दौरान स्थानीय विश्रामगृह में जनजातीय समुदाय के विभिन्न समाज प्रमुखों से भेंटकर चर्चा की और उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण करने आश्वस्त किया। इस दौरान आयोग द्वारा जनसुनवाई में दो प्रकरणों पर विचार कर पक्षकारों की आपसी सहमति से  दोनों प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस दौरान राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह ने कहा कि  अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की हितों की रक्षा के लिए आयोग कटिबद्ध है और इस दिशा में सामाजिक सौहाद्र के साथ प्रकरणों के निराकरण हेतु सकारात्मक प्रयास कर रही है। वहीं राज्य सरकार के पहल पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनके सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर  जनजातीय समुदाय के समाज प्रमुख,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल सहित पुलिस एवं अन्य अन्य विभागों के अधिकारी और पक्षकारगण मौजूद थे।