भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे मैच में 200 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 352 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में विंडीज की टीम सिर्फ 151 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड अनपे नाम कर लिया। बता दें कि लगातार दोनों वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले. वहीं, तीसरे वनडे में भी भारतीय टीम ने प्रयोग जारी रखा और ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जो टीम इंडिया के भविष्य है. वहीं, एक खिलाड़ी ऐसा  रहा जिसे तीनों वनडे में मौका नहीं मिला, वह नाम है युजवेंद्र चहल

बता दें कि तीनों वनडे मैच में चहल नहीं खेले बल्कि कुलदीप यादव को लगातार मौकै मिले, कुलदीप ने इस वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और कुल 7 विकेट लिए. अब जब वनडे सीरीज के दौरान बेंच पर बैठे रहे तो यह  सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या मैनेजमेंट उनको विश्व कप की टीम में नहीं खेल रहा है. बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में भारत में विश्व कप खेला जाने वाला है.