वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के डिसाइडर मैच में 51 रनों की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद संजू सैमसन ने वनडे टीम में अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है। वहीं सूर्यकुमार यादव जिन्हें लगातार इस साल वनडे टीम में मौके मिले वह फ्लॉप साबित हुए हैं। सूर्या ने पिछली 18 वनडे पारियों से कोई भी अर्धशतक नहीं लगाया है। उनका बेस्ट स्कोर इस दौरान 35 रहा है और उनका वनडे औसत भी काफी गिरा है। वहीं संजू सैमसन जिन्हें इस साल सिर्फ दो वनडे मैच खेलने का मौका मिला उन्होंने उसमें से एक में अर्धशतकीय पारी खेल दी। टीम इंडिया इन दिनों केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन दोनों के पास मौका था वनडे एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करने का।

हालिया रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की एशिया कप में खेलने की संभावनाएं लगभग ना के बराबर हैं। यानी सैमसन और सूर्या दोनों के लिए एशिया कप की राह खुल सकती हैं। वहीं अगर इनमें से कोई भी एक वापसी करता है तो आंकड़े फिलहाल संजू सैमसन के पक्ष में हैं। सूर्यकुमार यादव का वनडे औसत जहां 24.3 का है। वहीं संजू सैमसन ने अभी तक 55 से अधिक की औसत से वनडे क्रिकेट में रन बनाए हैं। सूर्या ने 26 मैचों की 24 पारियों में दो अर्धशतक जड़े हैं, तो सैमसन 13 मैचों की 12 पारियों में ही 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। यानी साफ है कि आंकड़े संजू का साथ दे रहे हैं। इसी बीच खबर यह भी आई है कि केएल राहुल को वर्ल्ड कप तक फिट हो सकते हैं लेकिन अय्यर का वर्ल्ड कप खेलना भी मुश्किल है। ऐसे में फिर वर्ल्ड कप के लिए नंबर 4 की समस्या खड़ी हो जाएगी।