IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ रही है। पहले मुकाबले में टॉस वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने जीता और टीम इंडिया को पहले फील्डिंग करनी है। पहले टी20 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम में दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है।
इन दो खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया में दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। पहले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और दूसरे मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा। बता दें कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज दौरे के साथ ही डेब्यू किया है। टी नटराजन के बाद एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले मुकेश दूसरे खिलाड़ी हैं। वहीं तिलक को लगातार दो अच्छे आईपीएल सीजन के बाद टीम में जगह दी गई है।