भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू में 2018 में शतक लगाने वाले इस शानदार खिलाड़ी का अगले पांच सालों में यह हाल होगा ऐसा शायद किसी ने नहीं सोचा था। अब इंग्लैंड में डोमेस्टिक वनडे कप के पहले मैच में ही वह हिट विकेट हो गए।
इंग्लैंड के डोमेस्टिक वनडे कप में हिस्सा लेने पहुंचे पृथ्वी शॉ ने शुक्रवार को नॉर्थम्पटनशायर के साथ अपना डेब्यू किया। पहले मैच में ग्लोसेस्टरशायर के खिलाफ उन्होंने शुरुआत तो ठीकठाक की और 35 गेंदों पर 34 रन भी बनाए। लेकिन उनका विकेट गिरने का तरीका ऐसा था जिसे देख कोई भी हंसने लगे। ग्लोसेस्टर के गेंदबाज वान मीकेरन की गेंद पर पृथ्वी खुद की बॉडी का बैलेंस ही नहीं संभाल सके और हिट विकेट हो गए। वहीं हिट विकेट होने के बाद भी उनका बैलेंस इस कदर बिगड़ा कि वह क्रीज पर ही गिर पड़े। उनका यह वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है।
आईपीएल में भी नहीं कर पाए खास कमाल
आईपीएल 2023 में भी पृथ्वी शॉ का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में मात्र 106 रन बनाए थे। उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला था और 54 रन उनका बेस्ट स्कोर था। वहीं आईपीएल 2022 में भी उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 283 रन ही बनाए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट से भी वह काफी समय से दूर हैं। विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ते। उनके करियर में जब कुछ ठीक नहीं चल रहा था तो उन्होंने विदेश में जाकर खेलने का मन बनाया। लेकिन उनका भाग्य वहां भी उनसे फिलहाल रूठा ही नजर आया है।