सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी फिल्म ताली को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म का टीजर लोगों को पसंद आया था और अब इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. इसे देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि दमदार कहानी और अपनी जानदार एक्टिंग से सुष्मिता वाकई तालियां बटोरने वाली हैं. फिल्म सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी (OTT) पर स्ट्रीम होगी. वहीं ट्रेलर कैसा है, वो भी आपको बताते हैं.

ताली का ट्रेलर वैसा ही है जैसी उम्मीद थी. दमदार कहानी को शानदार तरीके से रूपहले पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है. कहानी है गणेश से गौरी बने एक लड़के की, जो समाज का वही तीसरा अंग है जिसे दरकिनार ही किया जाता रहा है. किन्नर समाज की दुख तकलीफों को पर्दे पर दिखाने और हक की लड़ाई को जीतने आ रहीं हैं सुष्मिता सेन गौरी बनकर. जेंडर इक्वैलिटी जैसे मुद्दे पर बनी ये फिल्म समाज को सोचने पर मजबूर करती है और दिखाती है उस संघर्ष को जिसके साथ ही ये लोग रोजाना जीते हैं.