पेरिस की आन-बान-शान एफिल टॉवर से जुड़ी चौंका देने वाली खबर सामने आई है. एफिल टॉवर में बम होने की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. बम की खबर मिलते ही पूरे टॉवर और परिसर को खाली करा दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर एफिल टॉवर के आसपास भी किसी को आने नहीं दिया जा रहा.

शनिवार को एक सुरक्षा चेतावनी के कारण मध्य पेरिस में एफिल टॉवर की तीन मंजिलों को खाली कर दिया गया. साइट चलाने वाली संस्था SETE ने कहा कि बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ-साथ पुलिस भी एक मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां सहित पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रही है.