बॉलीवुड की फिल्म ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, वहीं दूसरी तरफ रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती नजर आ रही है। 10 अगस्त को रिलीज हुई ‘जेलर’ ने शानदार कलेक्शन किया है। सुपरस्टार रजनीकांत शनिवार शाम को बद्रीनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने संध्याकालीन पूजा की और स्वर्ण आरती में भी शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया और उन्हें प्रसाद और तुलसी की माला भेंट की गई।
बाबा बद्रीविशाल के किए दर्शन
रजनीकांत फिल्म की सक्सेस को अनोखे अंदाज में मना रहे हैं। रजनीकांत ने हाल ही में बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान के फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। फैंस के बीच सुपरस्टार का काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। रजनीकांत शनिवार की शाम बद्रीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बद्रीविशाल की सायंकालीन पूजा-स्वर्ण आरती में भी हिस्सा लिया। दर्शन के बाद एक्टर इस धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मिले।