भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को अपने पूर्वानुमान में कहा कि मॉनसून ट्रफ और एक कम दबाव वाले क्षेत्र के सामान्य स्थिति के उत्तर में होने के कारण हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है

देश में मॉनसून की बारिश जारी है. हिमाचल और उत्तराखंड में बीते 3 दिनों से बारिश से तबाही मची हुई है. दोनों राज्यों में इस दौरान बारिश से लैंडस्लाइड और बादल फटने से जुड़ी घटनाओं में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में यहां तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 19 अगस्त तक यानी अगले चार दिनों के लिए उत्तराखंड और हिमाचल में कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, समय के साथ बारिश की तीव्रता कम हो सकती है. इसके अलावा, लोगों को बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में बाहर न जाने की चेतावनी दी गई है