पड़ोसी देश पाकिस्तान की राजनीति में पिछले कई महीनों से अलग हलचल चल रही है। पूर्व पीएम इमरान खान के आंदोलन से लेकर उन्हें गोली लगने और फिर भ्रष्टाचार के मुकदमे में जेल जाने से लेकर पूर्व पीएम नवाज शरीफ की स्वदेश वापसी की चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का 12 अगस्त को इस्तीफा और उसके बाद पूरी सरकार का भंग होना, सबकुछ नई कहानी कह रहा है। आगे इस पाकिस्तान का क्या होगा कोई नहीं जानता। मगर पीएम शहबाज शरीफ के इस्तीफे के बाद अब पाकिस्तान को कार्यवाहक प्रधानमंत्री मिल गया है। पाकिस्तान के नवनियुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ आम चुनाव संपन्न नहीं होने और नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति नहीं होने तक कार्यवाहक के तौर पर कार्य करते रहे हैं। इस वक्त पाकिस्तान में प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि उनका पूरा मंत्रिमंडल भी कार्यवाहक हो गया है।