Corona BA.2.86: पूरी दुनिया जिस कोरोना के चलते उथल-पुथल के दौर में थी वह कोरोना लगातार अपना रूप बदलकर सामने आता रहा है. इसी कड़ी में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतवानी जारी की है. असल में इस नए वैरिएंट का नाम ओमिक्रॉन बीए.2.86 है. WHO ने चिंता जताते हुए कहा कि यह कोरोना के बाकी दूसरे वैरिएंट से ज्याद म्यूटेट करने की क्षमता है. यह वैरिएंट कुछ देशों में पाया गया है जिनमें डेनमार्क और इजराइल शामिल हैं. बताया गया कि पहला केस इजराइल में पाया गया है.

दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि नए वैरिएंट में तेजी से म्यूटेट करने की क्षमता है, इसके चलते इसे मॉनिटर किया जा रहा है. फिलहाल WHO इस वैरिएंट को और अधिक ट्रैक करने की कोशिश कर रहा है.हालांकि यह भी बताया गया कि इसके प्रसार की सीमा को समझने के लिए अधिक डेटा की आवश्यकता है, जिस पर काम जारी है. वहीं अमेरिका की टॉप डिजीज कंट्रोल एजेंसी (CDC) कोरोना के तेजी से म्यूटेट करने वाले एक वैरिएंट को ट्रैक कर रही है. CDC इसके बारे में ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर रही है.