Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का दूसरा और ग्रुप बी का पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच को श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में मिली जीत के कारण उनकी टीम अब ग्रुप बी की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश की टीम तीसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कैंडी में खेला गया। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया यह मुकाबला एक लो स्कोरिंग मैच रहा। इस मुकाबले में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवर में 164 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। 165 रनों के छोटे से टारगेट को श्रीलंका ने 39 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बना चेज कर लिया।