पटना: बिहार की राजधानी पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह को डेंगू हो गया है। उन्हें पारस हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। उन्हें देखने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार हॉस्पिटल पहुंचे और इस मौके की तस्वीर भी सामने आई है।मिली जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर के प्लेटलेट्स डाउन हो रहे थे, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाए। फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।