एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी थी। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जमकर इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों को कूटा। खासकर केएल राहुल और विराट कोहली। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस मैच में कमाल के शतक लगाए। विराट के बल्ले से जहां नाबाद 122 रन आए, वहीं राहुल के बल्ले से 111 रन निकले। इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन जोड़ दिए। इसी के साथ इन दोनों खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए।

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 200 से ज्यादा रन जोडने वाले विराट और राहुल अब इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के नाम था। दोनों खिलाड़ियों ने 2012 में भारत के खिलाफ 2012 में 224 रन बनाए थे।

वनडे एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी

233 – विराट कोहली और केएल राहुल बनाम पाकिस्तान, 2023

224 – मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद बनाम भारत, 2012
223 – शोएब मलिक और यूनिस खान बनाम हॉन्गकॉन्ग, 2004
214 – बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद बनाम नेपाल, 2023