एशिया कप में रविवार को भारत ने घरेलू टीम श्रीलंका को फाइनल में 10 विकेट से रौंदकर खिताब अपनी झोली में डाल लिया. वास्तव में भारत को 51 रन बनाने के लिए सिर्फ औपचारिकता भर ही निभानी थी. और उसके दोनों ओपनरों शुबमन गिल (नाबाद 27), इशान किशन (नाबाद 23) ने तेज शुरुआत देते हुए सिर्फ 6.1 ओवरों में ही श्रीलंका को 10 विकेट से पानी  पिला दिया. और अगर ऐसा संभव हुआ, तो इसके पीछे सबसे बड़े जिम्मेदार रहे मोहम्मद सिराज, जिन्होंने पहली पाली में घरेलू बल्लेबाजों को बुरी तरह पस्त कर दिया. इस करारी शिकस्त के बाद श्रीलंका को भी आइने में दिख गया होगा कि उसकी क्रिकेट कहां आ पहुंची है. मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.