रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। अब तक आपने एक्टर को एक रोंमाटिक एक्टर के तौर पर फिल्मों में देखा है, लेकिन ‘एनिमल’ में एक्टर का अब तक का सबसे अलग लुक देखने को मिलने वाला है। जब से इस मूवी की घोषणा हुई है, तब से फैंस में इसका टीजर देखने का इंतजार बना हुआ है। अब मेकर्स ने फैंस के इंतजार पर पूर्ण विराम लगाते हुए टीजर रिलीज की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही रणबीर कपूर का नया लुक भी सामने आया है, जिसने फैंस के बीच कोहराम मचा दिया है।

फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने हाल ही में फिल्म के टीजर की घोषणा करते हुए नया पोस्‍टर रिलीज किया है, जिसमें रणबीर कपूर का धांसू लुक देखने को मिल रहा है। न्यू लुक में रणबीर गॉगल्स लगाए और सिगरेट पीते हुए देखे जा सकते हैं। संदीप ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए बताया है कि  ‘एनिमल’ का टीजर रणबीर कपूर के बर्थ डे पर यानि कि 28 स‍ितंबर की सुबह 10 बजे रिलीज किया जाएगा। टीजर डेट और न्यू लुक रिवील किए जाने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।