Nepal News: नेपाल में एक अहम विधेयक को संसद में पेश किए जाने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया है। यह प्रदर्शन राजधानी काठमांडू में किया गया। इस प्रोटेस्ट के बीच नेपाल में पूरे देशभर के स्कूल शुक्रवार को बंद रहे। जानकारी के अनुसार नेपाल की राजधानी काठमांडू में शिक्षक संबंधित विधेयक के खिलाफ बुधवार से प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि उनके संगठन कानून में बदलाव को लेकर नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। शिक्षक उन प्रावधानों का विरोध कर रहे हैं, जो सरकार- संचालित स्कूलों को स्थानीय नियंत्रण में दे देंगे। शिक्षकों का कहना है कि इससे उनकी स्थिति कमतर होगी। साथ ही इससे कई अस्थायी शिक्षकों के पद समाप्त हो जाएंगे।

शिक्षकों को रखा जाए केंद्र सरकार के अधीन

विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले एक हाईस्कूल शिक्षक बद्री ढुंगेल ने कहा, ‘हमारी मुख्य मांग यह है कि शिक्षकों को किसी भी अन्य सरकारी पेशेवरों की तरह केंद्र सरकार के अधीन रखा जाना चाहिए, न कि स्थानीय अधिकारियों के नियंत्रण में जो कि राजनीति से नियंत्रित होते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें लोक सेवकों की तरह समान वेतन, दर्जा, अन्य सुविधाएं और लाभ मिलने चाहिए।’ शिक्षकों के विरोध के कारण देशभर में लाखों छात्रों वाले लगभग 29,000 ‘पब्लिक स्कूल’ बंद रहे, जबकि ‘प्राइवेट स्कूल’ खुले रहे।