बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लेने वाले हैं। उनकी इस शाही शादी में शामिल होने के लिए राजनेता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक पहुंच गए हैं।बीते दिन कपल की संगीत सेरेमनी थी, जिसमें सिंगर नवराज हंस ने खूब रंग जमाया। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इसी बीच फैन्स की ये एक्साइटमेंट दूर करने के लिए हम परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की संगीत सेरेमनी का लुक आपके लिए लेकर आए हैं।

सामने आया परिणीति और राघव का संगीत लुक

जी हां, सुरक्षा के सख्त इंतजाम करने के बाद भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की संगीत सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें सामने आ गई है, जिसे सिंगर नवराज हंस ने शेयर किया है। सामने आए तस्वीर में परिणीति चोपड़ा सिल्वर कलर के शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा है। नवराज हंस ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के संगीत सेरेमनी से दो तस्वीरें शेयर की जिसमें पहली तस्वीर में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा नवराज हंस के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपने संगीत सेरेमनी को एंजाॅय करते हुए देखे जा सकते हैं।इस तस्वीर के सामने आने के बाद से फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।