भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप मैच खेले जा रहे हैं। इस दौरान बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वार्म मैच का आयोजन गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। इस मैच को बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया। आपको बता दें कि इस मैच का असर दोनों टीमों के इंटरनेशनल स्टेट्स और वर्ल्ड अंक पर नहीं पड़ेगा। यह मैच दोनों टीमों के प्रैक्टिस के लिए खेला गया है। इस मुकाबले के बाद बांग्लादेश की टीम का मनोबल काफी ऊंचा हुआ होगा।

कैसा रहा मैच का हाल

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए प्रैक्टिस मैच में श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 49.1 ओवर में 263 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद बांग्लादेश ने सिर्फ 42 ओवर में 3 विकेट खोकर 264 रन बना इस मैच को बड़ी आसानी से जीत लिया। पिछले कुछ समय में ये दोनों टीमें राइवल के रूप में सामने आई है। दोनों टीमों के बीच अक्सर कांट की टक्कर देखने को मिलती है।