हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में भारत की आठवें दिन शानदार शुरुआत रही। भारत की स्टार महिला गोल्फर अदिति अशोक ने गोल्फ की दुनिया में रविवार 1 अक्टूबर को इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत के लिए महिला गोल्फ स्पर्धा में एशियाड के इतिहास का पहला मेडल जीता। इससे पहले 72 साल के एशियन गेम्स के इतिहास में कोई भी महिला गोल्फर मेडल नहीं जीत पाई थीं। अदिति शनिवार को समाप्ति तक टॉप पर थीं लेकिन रविवार को थाइलैंड की अर्पेचियाई उबोल ने उन्हें पछाड़ा और गोल्ड मेडल जीता।

8वें दिन भारत को शुरुआती घंटों में ही एक गोल्ड मेडल भी मिला और यह दिलवाया भारत की मेन्स शूटिंग टीम ने ट्रैप टीम इवेंट में। भारत के लिए मेन्स शूटिंग के ट्रैप टीम इवेंट में जोरावर सिंह, पृथ्वीराज तोंदाइमान और काइनन चेनई ने देश के नाम 11वां गोल्ड मेडल किया। इस साल अभी तक 11 में से यह सातवां गोल्ड शूटिंग में मिला और कुल मिलाकर शूटिंग का यह 21वां मेडल था। शूटिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा जारी है।