शासकीय सेवा में नवनियुक्त युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र
जिले के 229 युवाओं को भी प्रदान किया गया नियुक्ति आदेश

उत्तर बस्तर कांकेर,
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय से छत्तीसगढ़ के 01 लाख 35 हजार 104 शिक्षित बेरोजगार हितग्राहियों को 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित किया। उक्त वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और युवक युवती भी जुड़े रहे।
सुबह 11.30 से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से ऑनलाइन जुड़े लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों को सिर्फ आर्थिक संबल प्रदान करना ही नहीं है, बल्कि हमारा लक्ष्य उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना भी है। उन्होंने आगे कहा कि योजना के हितग्राहियों के लिए कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है, ताकि वे अपने कौशल को निखारते हुए रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकें। अब आनलाइन माध्यम से बेरोजगारी भत्ता सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में ढाई हज़ार रुपए के मान से राशि प्रतिमाह में जमा हो रही है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने आईटीआई के  प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक के लिए चयनित युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत अभी तक छह किश्तों में हितग्राहियों को 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपए का बेरोजगारी भत्ता दिया जा चुका है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल रूप से बस्तर एवं सरगुजा संभाग के सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
उक्त वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी व चयनित युवक युवती ऑनलाइन जुड़े रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत ध्रुव और जिला पंचायत के सीईओ श्री सुमित अग्रवाल ने नवनियुक्त सहायक शिक्षकों को मुख्यमंत्री की ओर से नियुक्ति पत्र सौंपा। बताया गया कि जिले के 229 युवक युवतियों का चयन सहायक शिक्षक के पद पर हुआ है, जिसका नियुक्ति आदेश आज प्रदान किया गया, जिसमें कांकेर ब्लॉक के 31, चारामा के 35, भानुप्रतापपुर के 30, अंतागढ़ के 38, कोयलीबेड़ा के 17, दुर्गुकोंदल के 29 तथा नरहरपुर विकासखंड के 50 चयनित युवक युवती सम्मिलित हैं। इसके अलावा इस माह अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण करने वाले सेवा निवृत्त कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।