जेरूसलम: गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के आतंकियों के बीच जंग शुरू होने के बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में इजराल के आर्मी चीफ हरजी हलेवी ने अपनी नाकामी स्वीकार की है।  IDF चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने कबूल किया कि उनकी नाकामी के कारण पिछले हफ्ते हमास की घुसपैठ और इजरायल के लोगों की हत्याएं हुईं। हलेवी ने कहा, ‘IDF देश और उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है और शनिवार की सुबह गाजा पट्टी के आसपास के क्षेत्र में हमने मोर्चा नहीं संभाला। हम सीखेंगे, हम जांच करेंगे, लेकिन फिलहाल जंग का वक्त है।’

हलेवी ने यह भी कहा कि इजरायल हमास और अन्य आतंकी संगठनों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए हर संभव कोशिश करेगा। हलेवी ने कहा, ‘हम एक जानलेवा, क्रूर और स्तब्ध कर देने वाली घटना के 5 दिन बाद सामने हैं। हमास के आतंकवादियों द्वारा इंसानों, जानवरों, हमारे बच्चों, हमारी महिलाओं और हमारे लोगों का कत्लेआम अमानवीय है। IDF निर्दयी आतंकवादियों से लड़ रहा है। गाजा पट्टी के शासक याह्या सिनवार ने इस भयानक हमले का फैसला किया। हम उन पर हमला करेंगे, हम उन्हें नष्ट कर देंगे, सब कुछ मिट्टी में मिला देंगे।’