बेंगलुरु: ‘द वीक’ पत्रिका और दैनिक समाचारपत्र ‘मलयाला मनोरमा’ के पूर्व दिल्ली रेजिडेंट संपादक के रूप में काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार के एस सच्चिदानंद मूर्ति का शुक्रवार को निधन हो गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सच्चिदानंद मूर्ति ने यहां एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. सूत्रों के मुताबिक एस सच्चिदानंद मूर्ति (68) की हाल ही में फेफड़े की प्रत्यारोपण सर्जरी हुई थी और वह पिछले कुछ दिनों से जीवन रक्षक प्रणाली पर थे. वहीं, CM भूपेश बघेल ने भी सच्चिदानंद मूर्ति के निधन पर शोक जताया है.

CM भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘वरिष्ठ पत्रकार और ‘द वीक’ दिल्ली के पूर्व संपादक के सच्चिदानंद मूर्ति जी के देहावसान की दुखद सूचना मिली. वे एडिटर्स गिल्ड आफ़ इंडिया के महासचिव और दो बार भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य रहे. उनके निधन से पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुई है. विनम्र श्रद्धांजलि.’