भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में पाकिस्तानी टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में जीतने का रिकॉर्ड 8-0 कर लिया। पाकिस्तानी टीम आज तक वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाई है। शानदार जीत से टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज और बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। दूसरी तरफ इस मैच में रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 86 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 लंबे छक्के लगाए। पाकिस्तान के खिलाफ 6 छक्के लगाते ही उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में 34 छक्के हो गए हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और उन्होंने रिकी पोंटिंग और ब्रेंडन मैकुलम को पीछे कर दिया है। वनडे वर्ल्ड कप में पोंटिंग के नाम 31 छक्के और मैकुलम के नाम 29 छक्के दर्ज हैं।