ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीतने के लिए 210 रनों का टारगेट दिया,  जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये पहली जीत है। वहीं करारी हार से श्रीलंका के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।

श्रीलंका के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड 

श्रीलंकाई टीम वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई है। श्रीलंका की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में 42 मुकाबले हारे हैं। वहीं जिम्बाब्वे को भी 42 मैचों में हार मिली है। 35 हार के साथ वेस्टइंडीज की टीम तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड की टीम ने 34 मुकाबले हारे हैं। श्रीलंका की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा है।