एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 भारत में खेला गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने मलेशिया को 4-3 से हार दिया। इस रोमांचक मुकाबले में एक पल ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ये खिताब नहीं जीत पाएगी, लेकिन अंतिम के दो क्वार्टर में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को ये खिताब जीतने में मदद की। आपको बता दें कि भारत ने अब कुल मिलाकर चार बार इस खिताब को जीत लिया है। टीम इंडिया इस खिताब को सबसे ज्यादा बार हासिल करने वाली टीम बन गई है।

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पछाड़ा

भारतीय टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताब जीतकर पाकिस्तान की टीम को पछाड़ दिया है। इससे पहले पाकिस्तान और भारत दोनों टीमों ने इस खिताब को तीन-तीन बार जीता था, लेकिन टीम इंडिया अब पाकिस्तान की टीम से एक कदम आगे निकल गई है। भारतीय हॉकी टीम ने साल 2011, 2016, 2018 और 2023 में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। आइए एक नजर डालें कि एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक किन-किन टीमों ने ये खिताब जीता है।

इन टीमों ने जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत साल 2011 में हुई थी। इस टूर्नामेंट के पहले सीरीज को भारतीय हॉकी टीम ने जीता था। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की टीम को पेनल्टी शूटआउट ने 4-2 से हराया था। टूर्नामेंट के दूसरे सीजन साल 2012 में खेला गया। इस सीजन का फाइनल पाकिस्तान टीम ने जीता। उन्होंने फाइनल में टीम इंडिया को 5-4 के अंतर से हराया था। साल 2013 में पाकिस्तान टीम ने एक बार फिर से इस खिताब को जीता। इसके बाद एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का चौथा सीजन साल 2016 में खेला गया। जिसे टीम इंडिया ने जीता था। भारत ने इस साल फाइनल में पाकिस्तान टीम को ही हराया था। टूर्नामेंट का 5वां सीजन साल 2018 में खेला गया था। इस सीरीज भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें चैंपियन बनी थी, क्योंकि फाइनल बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।