महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज एक इमारत में आग लगने से दहशत फैल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आग घाटकोपर इलाके के आजाद नगर में स्थित एक इमारत में लगी। इमारत में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेट की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गई। बता दें कि यह आग करीब 8 बजे लगी और बिल्डिंग के इंडस्ट्रियल एरिया में होने की वजह से खतरा ज्यादा है। रिपोर्ट लिखे जाने तक आग बुझाने की कोशिशें जारी थीं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी