भारत एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है. वहीं तिलक वर्मा की सरप्राइज़ एंट्री हुई है. हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में कुल 17 खिलाड़ियों को चुना गया है और संजू सैमसन को बैकअप प्लेयर के तौर पर टीम में जगह मिली है. भारत के चीफ सिलेक्टर अजीतअगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 21 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे टीम का ऐलान किया. सिलेक्शन मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे. बता दें कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी एशिया कप में अपनी गेंदबाज़ी का जलवा बिखेरते हुए नज़र आऐंगे. वहीं नंबर 4 के लिए टीम में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को चुना गया है.
एशिया कप के लिए भारत की टीम इस प्रकार है:
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. केएल राहुल 7. श्रेयस अय्यर 8. रवींद्र जडेजा 9. मोहम्मद शमी 10. मोहम्मद सिराज 11. प्रसिद्ध कृष्णा 12. कुलदीप यादव 13. जसप्रीत बुमराह 14. ईशान किशन 15. तिलक वर्मा 16. अक्षर पटेल 17. शार्दुल ठाकुर