सड़क निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता में रख कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने की नियमित समीक्षा
रायगढ़ निगम क्षेत्र में तेजी से हुआ सड़कों का निर्माण
जिले में सड़कों का काम लगातार जारी
जिले की जर्जर सड़कों को सुधारने का काम पिछले नवंबर से दु्रत गति से चल रहा है। पिछले आठ माह में जिले की 25 सड़कों में करीब 222 कि.मी. लंबाई की सड़कें बनाई जा चुकी। मरम्मत व निर्माण कर इनमें डामरीकरण किया जा चुका है। सड़कों को लेकर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने हर हफ्ते समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ बैठक कर एक-एक सड़क का ब्यौरा लिया। उन्होंने गर्मी के मौसम का अधिकतम उपयोग कर सड़कों का काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए थे। जिसका परिणाम रहा कि जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में सड़कों का निर्माण त्वरित गति से हुआ।
ईई लोक निर्माण विभाग श्री आर.के.खांबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीजीआईआरडीसीएल द्वारा जिले की 36 विभिन्न सड़कों का काम जारी किया गया था। जिसमें आज की स्थिति में 25 सड़कों का काम पूरा कर लिया गया है। जिसमें से 222 किमी में डामरीकरण पूरा कर लिया गया है। जिन सड़कों पर काम बाकी है उसे भी जल्द पूरा करने तेजी से काम हो रहा है।