बुधवार को विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री संतराम नेताम द्वारा तहसील कार्यालय केशकाल में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। केशकाल तहसील परिसर में 16.38 लाख रूपये लागत से यहां आने वाले ग्रामीणों एवं आम जनों के लिए शौचालय, विश्राम शेड एवं पेय जल व्यवस्था की जायेगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन निर्माण कार्यों के हो जाने से क्षेत्र के लोगों को तहसील कार्यालय में अपने कार्यों को कराने में सुविधा प्राप्त होगी। सुदूर अंचलों में बसे ग्रामीण प्रतिदिन अपने कार्यों के लिए तहसील कार्यालय आते है। इन सुविधाओं से उन्हें निश्चित तौर पर लाभ होगा। इस अवसर पर सदस्य राज्य उर्दू अकादमी बोर्ड सगीर कुरैशी, विधायक प्रतिनिधि अरुण अग्निहोत्री, एसडीएम केशकाल शंकर लाल सिन्हा, तहसीलदार केशकाल आशुतोष शर्मा सहित रवि गोयल, नीतू डे एवं कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।