-जेईई एवं नीट की तैयारी में होगी मदद

-जिले के सैकड़ों युवाओं को मिलेगा लाभ

सूरजपुर,

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया। इस कोचिंग में गरीब तबके के बच्चों को  जेईई   एवं नीट की तैयारी कराई जाएगी। गरीब से गरीब का बच्चा भी उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। इस मौके पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना  कोसम, जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, ए.डी.पी.ओ. रविन्द्र सिंह देव, सहायक क्रीडा अधिकारी शरतेन्दु शुक्ला, पूर्व बी.ई.ओ विनोद दुबे, ए.बी.ई.ओ.सुनील पोर्ते, बी.आर.सी. मनोज कुमार मंडल, सेजेस नवापारा प्राचार्य मनोज कुमार झा, शा.कन्या.हा.से.स्कूल सूरजपुर प्राचार्य श्रीमती अन्नू काण्डे, सुदर्शन राजवाड़े, दुष्यंत राजवाडे, देवांशु दुबे, दीपक पटेल, मुन्नवर अंसारी, राधेश्याम सोनी एफ.एल.एन.टीम. हेमसाय राजवाडे सहित स्टाफ मौजूद रहे।