हमास द्वारा इजरायल पर सबसे बड़े रॉकेट हमले के बाद इजरायल की सेना जबरदस्त पलटवार कर रही है। इजरायल हमले में गाजापट्टी की कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। धुएं का भीषण काला गुबार आसमान में उठता दिख रहा है। इस बीच युद्ध का ऐलान होते ही भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। हमास के हमले के तहत भारत ने इज़राइल में अपने नागरिकों से सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है। भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों से कहा है कि इज़राइल में हमास आतंकवादियों के हमले के तहत इजरायल में जितने भी भारतीय हैं, वह फिलहाल घरों से बाहर नहीं निकलें। सभी भारतीय नागरिक “स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।
भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को कहा है कि हम उनकी हर मदद के लिए तत्पर हैं। मगर सभी इस मुश्किल हालात में धैर्य बनाए रखें। बता दें कि हमास के आतंकियों ने इजरायल पर एक साथ 5000 रॉकेट से बड़ा हमला किया है। रूस-यूक्रेन युद्ध और आर्मीनिया-अजरबैजान युद्ध के बाद यह दुनिया का तीसरा बड़ा युद्ध है। इराक ने अपने नागरिकों को घरों से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया है। इजरायली सेना हमास पर भीषण पलटवार कर रही है। सीमावर्ती इलाके में भगदड़ मच गई है। काफी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका है।