इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमले के बाद अब इजरायल ने हमास और फिलिस्तीन पर हमले करने शुरू कर दिए हैं। इस बीच लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी इस मामले में कूद गया है। हिजबुल्लाह ने इजरायल के तीन ठिकानों पर दर्जनों रॉकेटों से हमला किया है। हिजबुल्लाह ने इस बाबत एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमने इजरायल पर बड़ी संख्या में रॉकेट और गोले दागे हैं। फिलिस्तीन का बदला लेने के लिए हम उनके साथ खड़े हैं। बता दें कि हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजरायल की सेना ने लेबनानी इलाकों में भी गोलीबारी की है और गोले दागे हैं।

इजरायल और फिलिस्तीन की जंग में कूदा हिजबुल्लाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिजबुल्लाह ने इजरायल पर मोर्टार और मिसाइलों से हमला किया है। वहीं इजरायल द्वारा भी जवाबी करार्वाई की गई है और लेबनान के उन इलाकों में हमले किए गए, जहां से गोलीबारी की गई थी। लेबनान के हमले पर इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने कहा कि आईडीएफ ने माउंट डोव में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला किया है। साथ ही कई बुनियादी ढांचों को गिरा दिया है। हमें इन हमलों की आशंका थी, इसलिए पहले सी हमने बंदोबस्त किए थे। इजरायली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम किसी भी वक्त किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।