काटागांव में 239 एवं बीजापुर में 176 दिव्यांगों ने कराया पंजीयन

कोण्डागांव, 08 जून 2023

कोण्डागांव जिले अंतर्गत सभी विकासखण्डों में 07 से 22 जून के मध्य दिव्यांगजनों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण सह चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 07 जून को काटागांव पंचायत भवन एवं 08 जून पंचायत भवन बीजापुर में चिन्हांक शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत काटागांव  शिविर में 239 दिव्यांगजनों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया। जिसमें 15 के लिए आधार कार्ड निर्माण, 01 उभयलिंगी चिन्हांकन, 99 दिव्यांगों हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र का निर्माण, 08 यूडीआईडी हेतु आवेदन, 43 राशन कार्ड हेतु आवेदन एवं 51 सहायक उपकरण प्रदाय हेतु आवेदन प्राप्त हुए। वहीं बीजापुर में आयोजित चिन्हांकन शिविर में 176 दिव्यांगजनों द्वारा पंजीयन कराया गया। जिसमें 41 राशन कार्ड हेतु आवेदन, 21 आधार कार्ड निर्माण हेतु आवेदन, सहायक उपकरण हेतु 28 आवेदन सहित 147 दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इन सभी आवेदनों पर के अनुसार समाजकल्याण विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में उपसंचालक समाजकल्याण ललिता लकड़ा ने बताया कि कोण्डागांव जिले में सभी जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के क्षेत्रान्तर्गत निवासरत 21 प्रकार के दिव्यांगता के दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिन्हांकन हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दिव्यांगों के लिए 06 प्रकार के कार्यों का सम्पादन किया जायेगा। जिसके तहत यूडीआईडी कार्ड के पंजीयन, दिव्यांगजनों हेतु पृथक से राशन कार्ड बनाने हेतु पंजीयन, दिव्यांगजनों के आधार कार्ड बनाने हेतु (जिनका आधार कार्ड नहीं बना है।), 17 से अधिक आयु वाले दिव्यांगजनों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु चिन्हांकन, दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान करने हेतु चिन्हांकन, तृतीय लिंग के व्यक्तियों हेतु पहचान पत्र जारी करने हेतु पंजीयन का कार्य किया जायेगा।
जिसके लिए दिव्यांगजनों को शिविर में आधार कार्ड, निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। इस शिविर में दिव्यांगजनों को सुरक्षित लाने एवं वापस पहुंचाने की भी व्यवस्था की जा रही है। इस हेतु जनपद पंचायत बड़ेराजपुर में 09 जून को ग्राम पंचायत भवन बाड़ागांव, 12 जून को ग्राम पंचायत भवन बालेंगा, जनपद पंचायत केशकाल में 13 जून को ग्राम पंचायत भवन बेड़मा, 14 जून को ग्राम पंचायत भवन धनोरा, जनपद पंचायत फरसगांव में 15 जून को ग्राम पंचायत भवन जुगानीकलार, 16 जून को ग्राम पंचायत भवन उरन्दाबेड़ा, जनपद पंचायत कोण्डागांव अंतर्गत 19 जून को ग्राम पंचायत भवन बनियागांव, 22 जून को ग्राम पंचायत भवन बयानार में शिविर लगाये जायेंगे।